विधायक के दवाब में आई पुलिस
बागेश्वर में एनएसयूआई के 6 छात्रों के जेल से रिहा होने के बाद छात्रों ने पत्रकार वार्ता की है। एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष कमलेश गढ़िया और छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार ने बीडी पांडे कैंपस में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के बीच हुए आपसी झगड़े का पूरा प्रकरण बताते हुए कहा पुलिस द्वारा उन पर एक तरफा और झूठा मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजा, कमलेश गढ़िया ने कहा की एनएसयूआई छात्रों पर मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस द्वारा एक तरफा कार्रवाई को पुलिस पर विधायक कर दबाव होना बताया है। उन्होंने कहा पुलिस ने विधायक के दवाब में आकर उनको जेल में डाला है, उन्होंने कहा एनएसयूआई और एबीवीपी छात्रों के बीच आपसी झगड़े में विधायक ने आकर ऐसा क्यों किया विधायक के इस निर्णय से सब छात्र हैरान है।
कमलेश गढ़िया ने बताया कि विधायक कोई भी हो सकता है जिसके दबाव में कोतवाल ने यह काम किया, इस मामले हम कोर्ट का दरवाजा खट आएंगे और दूध का दूध, पानी का पानी, हो जाएगा कौन से विधायक का हाथ है वह पता लग जाएगा
बाइट कमलेश गढ़िया, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक