पुलिस की उदासीन कार्यशैली से जिले में बढ़ी अराजकता,अराजक तत्व बेखौफ,आवाम में दिख रहा असुरक्षा का भाव
बागेश्वर। जिले में आए दिन हो रही मारपीट,चोरी की घटनाओं से जनता में असुरक्षा का भाव नजर आ रहा है। सूत्र बताते हैं पुलिस की उदासीन कार्यशैली से आवाम में आक्रोश बढ़ रहा है। प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने मानसून के दौरान अधिकारियो को जिला नही छोड़ने के लिए निर्देशित के बाद भी जिले में शांति व्यवस्था भंग देखी गयी, सोमवार को बागेश्वर कैम्पस में छात्र गुटों के बीच हुई भीषण मारपीट के बाद कप्तान का मौके पर नही पहुंच पाए, इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाना चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक