BIG BREAKING:- रुद्रप्रयाग- 13 तीर्थ यात्रियों की मौत से दहल उठी देवभूमि, अलकनंदा नदी में समाया टैंपो ट्रैवलर

Spread the love

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में समाया टैंपो ट्रैवलर

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैंतोली के पास एक यात्री वाहन के खाई में गिरने से 13 लोगों की मृत्यु हो गयी है। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 7 तीर्थयात्रियों को गुलाबराय मैदान से एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है। साथ ही 6 अन्य घायलों का रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। खबर है कि वाहन में 26 श्रद्धालु सवार थे। राज्यपाल @LtGenGurmit, मुख्यमंत्री @pushkardhami और केंद्रीय गृह मंत्री @AmitShah ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
*Breaking:-रुद्रप्रयाग:-उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया. हादसे में करीब 13 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुटी है. घटना की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौक़े पर रवाना हो गई. हादसे में सात यात्री घायल बताया जा रहे हैं.
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इसमें 23 यात्री सवार थे। घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जाएगा। गुप्तकाशी से हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंच गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। वाहन में दो दर्जन से अधिक यात्रियों के होने की आशंका जताई जा रही है। शासन-प्रशासन के स्तर पर अभी यात्रियों की सख्या को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।

हादसे के खबर पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएप की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678