बागेश्वर में तूफान, गरुड़ के हरिनगरी गांव में मकान की छत उड़ी, पिंगलो में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, सड़कों पर पेड़ गिरे।
बागेश्वर में दिनभर धूप के बाद शाम को हर दिन मौसम बदल रहा है। पिछले चार-पांच दिनों से हर शाम तेज बारिश हो रही है, देर शाम अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के कारण बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के हरिनगरी गांव में एक घर की छत उड़ गई,
हरिनगरी गांव में चंदन राम पुत्र स्व. गरुड़ तहसील के पिंगलो में अचानक बाढ़ आ गई, तेज तूफान से जिले की कई सड़कों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए, हालांकि प्रशासन सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम कर रहा है.
मल्ला पय्या में गंगा देबी हीरा सिंह की भी छत उड़ी, सरकार से की मुआवजे की मांग
वही कुलाऊ गांव में आंधी तूफान से भारी क्षति पहुंची है। वहीं गांव निवासी, हंसी देवी की घर की छत भी उजड़ गयी,और मवेशी को नुकसान पहुँचा है, छत पर लगाया चदरा क्षतिग्रस्त से लगभग डेढ लाख रुपए का नुकसान हुआ है..
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक