कल से होगा यात्रा का आगाज! द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की यात्रा का आगाज कल से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विधिवत शुरू होगा! मन्दिर समिति द्वारा मदमहेश्वर यात्रा का आगाज होने की सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है! कल भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव मूर्तियां शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर के गर्भ गृह से सभा मण्डप लाई जायेगी तथा ग्रामीणों द्वारा नये अनाज का भोग अर्पित कर विश्व समृद्धि की कामना की जायेगी! आगामी 18 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से कैलाश के लिए रवाना होगी तथा प्रथम रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी गाँव पहुंचेगी तथा 20 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर भगवान मदमहेश्वर के कपाट वेद ऋचाओं के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेगें !
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक