कहते हैं कि भगवान हर जगह नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने मां को ही भगवान बनाया है. यूपी के सहारनपुर से इसका एक जीवंत उदाहरण सामने आया है. यहां सत्यम नाम के एक शख्स की दोनों किडनी खराब हो गई थी. अपने कलेजे के टुकड़े की जान बचाने के लिए सत्यम की मां सीमा ने उसे अपनी किडनी दे दी. सत्यम का कहना है कि वह इस जन्म में अपनी मां के इस कर्ज को तो नहीं चुका पाएगा.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक