*निर्माणाधीन साइट से निर्माण सामग्री चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 05 लाख रुपये कीमत का चोरी किया गया सरिया हुआ बरामद।*
*कोतवाली विकासनगर*
दिनांक 08/05/2024 को वादी श्री भगवती प्रसाद पुत्र मोहन प्रसाद निवासी कैप निकट शगुन फार्म हाउस शाहपुर कल्याणपुर धर्मावाला विकासनगर देहरादून, हाल पता मैनेजर रामकुमार कॉन्टैक्टर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोतवाली विकासनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र निर्माणाधीन पुल कुल्हाल से दिनांक 07/05/2024 की रात्रि को सरिया (25mm) चोरी होने के सम्बन्ध मे दिया , जिस पर कोतवाली विकासनगर में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना विकासनगर पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना का त्वरित अनावरण करते हुए दिनांक 10-05-2024 को घटना में शामिल दो अभियुक्तों 1- अशरफ तथा 2- नौशाद पुत्र असगर को चोरी किये गए सरिया (25mm) PRIME GOLD 550 D 831482 मार्का के कुल 12 बंडल सहित धोला तपड़ रोड पर अशरफ के घर के पीछे से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गए। बरामद माल़ को कब्जे पुलिस लिया गया व अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1- अशरफ पुत्र मतलब उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कुल्हाल कोतवाली विकास नगर देहरादून
2_ नौशाद पुत्र असगर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कुल्हाल कोतवाली विकास नगर देहरादून
*वांछित अभियुक्त*
1- अरशद पुत्र यामीन
2- काका उर्फ पासा पुत्र नसीम निवासी कुल्हाल
3- जमशेद पुत्र शकील निवासी कुल्हाल
4- बामड़ पुत्र गलचू निवासी कुल्हाल
5- अख्तर निवासी मटक माजरी आदि।
*बरामदगी माल -*
छोटे बड़े कुल 123 नग सरिया(25mm) PRIME GOLD *(कीमत लगभग 5 लाख रुपए)*
*पुलिस टीम-*
1- अ०उ०नि० नौशाद अंसारी
2- कानि0 संजय कुमार
3- कानि0 मोनू कुमार
4- कानि0 गौरव कुमार
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक