मसूरी में होम स्टे के नही बन पा रहे है लाइसेंस और ना हो रहे रिन्यू, संचालको में भारी आक्रोश
मसूरी होम स्टे एसोसिएशन की मसूरी के होटल के सभागार में बैठक आयोजित की गई जिसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र में होम स्टे के लाइसेंस रिन्यू और नये लाइसेंस न बनाये जाने के कारण आ रही दिक्कत पर विमर्श किया गया। इस मौके पर मसूरी होमस्टे एसोसिएषन के सदस्यों द्वारा पर्यटन विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए गए। उन्होने कहा कि र्प्यटन विभाग में व्याप्त भ्रश्टाचार के कारण उनको परेषान किया जा रहा है। मसूरी होमस्टे एसोसिएषन के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कहा कि केंद्र और राज्य की महत्वाकांक्षी होमस्टे योजना के तहत कई बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पाया है कई गांव में भी होमस्टेट खोले गए हैं परंतु मसूरी और आसपास के क्षेत्र में होम स्टे संचालकों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी में कई होम स्टे संचालक अपने लाइसेंस रिन्यूअल कराने को लेकर लगातार पर्यटन विभाग के चक्कर काट रहे हैं। व नये लाइसेंस नही बन पा रहे है जिससे होम स्टे संचालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक और सरकार होम स्टे योजना को लेकर बडी बडी बाते कर रही है परंतु धरातल पर होमस्टे संचालकों को सरकार के द्वारा मिलने वाल सुविधाये नही मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सरकार होम स्टे की नियमावली में संशोधन करके होम स्टे संचालकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कर रही है परंतु मसूरी में होम स्टे संचालकों को मिलने वाली सब्सिडी का लाभ तक नही दे पा रही है मसूरी होमस्टे एसोसिएषन अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कहा कि अगर सरकार द्वारा होम स्टे संचालकों को दी जानी वाली सुविधाओं का लाभ, लाइसेंस का रिन्यूवल और नये लाइसेंस बनाने की कार्यवाही जल्द षुरू नही की जाती तो वह र्प्यटन विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रर्दषन करेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक