बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली अपने द्वितीय पड़ाव फाटा पहुँची…..

Spread the love

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली हिमालय के लिए हुई रवाना। आज पहुंचेगी द्वितीय पड़ाव फाटा
ग्यारवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा का 6 मई से आगाज होना प्रारम्भ हो गया है। सोमवार को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में विद्वान आचार्यों ,वेदपाठी, हक हकूक धारियों एवं भक्तों की मौजूदगी में पूजा अर्चना के बाद बाबा की पंचमुखी डोली हिमालय के लिए रवाना हो गई।
बाबा की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली हज़ारों भक्तों की उपस्थिति एवं आर्मी की बैंड धुनों के साथ विभिन्न पड़ावों से होते हुए अपने प्रथम रात्रि पड़ाव काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची।
मंगलवार को प्रातः पूजा के पश्चात बाबा की डोली नाला, नारायनकोटी ब्यूनग, महिष मर्दनी मन्दिर होते हुए अपने द्वितीय रात्रि पड़ाव फाटा पहुंचेगी। जहां पर पंचकेदार सेवा सांस्कृतिक मंच द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। साथ ही होटल एसोसिएशन केदारघाटी द्वारा विशाल भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678