जंगल की आग से धूँ धूँ कर जला ट्रक
बागेश्वर में जंगल की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जंगल की आग अब नगर क्षेत्र में पहुंच चुकी है।यहां जंगल की आग से एक ट्रक स्वाहा हो गया।
संडे दोपहर बागेश्वर में उस समय अफरा तफरी मच गई, ज़ब एक ट्रक धूँ धूँ कर जलते हुए पूरी तरीके से खाक हो गया, पूरे हाई वे में लोगों का जमावड़ा लग गया, ट्रक में लाखों का सामान भी जलकर राख हो गया।जलते ट्रक को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।आबादी क्षेत्र में जल रहे ट्रक की आग को फायर टीम ने बमुश्किल काबू किया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक