6 दिन से लापता सेना का जवान अभी तक नहीं मिला कोई सुराग… बागेश्वर से जम्मू के लिए निकले थे 30 अप्रैल को
स्लग कपकोट का जवान घर से छुट्टी पूरी कर डूयूटी पर लौटा आधे रास्ते में गायब मुख्यमंत्री ने परिवार से की बात
बागेश्वर के कपकोट में एक सैनिक रणजीत सिंह कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर पर आए थे। छुट्टी पुरी कर ड्यूटी पर लौटते समय सैनिक आधे रास्ते में ही गायब हो गया।
बताया जा रहा है की सैनिक वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के रौजौरी 12 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात हैं। उनकी पत्नी ने बताया की 30 अप्रैल को 3.30 बजे साय को अंतिम बार उनसे बात हुई थी। उसके बाद से किसी भी प्रकार से उनसे कोई भी बात नहीं हो पा रही है। और ना ही सैनिक अपनी यूनिट में पहुंचे है। परिवार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर सैनिक को ढूंढने की गुहार लगाई उनसे लगाई है।
बागेश्वर कपकोट से सेना का जवान रणजीत सिंह पिछले 6 दिनों से लापता है, अपनी 45 दिन का छुट्टी बिताने के बाद 30 अप्रैल 2024 को ड्यूटी के लिए कपकोट से जम्मू के लिए रवाना हुए थे, लेकिन आज दिनाक 5 मई 2024 तक अपने यूनिट में नहीं पहुंचा और ना ही कोई फोन आया घर से फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है लास्ट काल 30 अप्रैल 2024 को 03 बजकर 30 मिनिट में हल्द्वानी से आया था उसके बाद आज तक कोई फोन नहीं आया जिस किसी भाई को यह आदमी किसी भी हालत में मिले तो इस नंबर 8923370899 और 7818092584 पर फोन संपर्क करें।
सोशल मीडिया, फेसबुक पर खबर देखकर गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता ने उनके घर वालों से संपर्क किया और उनसे बातचीत की, बातचीत में पता चला वो घर से जब हल्द्वानी पहुंचे थे तब उनका कॉल आया उसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया, घर वालों की तरफ से कपकोट थाने में तहरीर भी दी गयी है,
घर में छोटी बहन ने बताया सेना की तरफ से भी कारवाई की जा रही है,
घर में बीबी और एक बेटा दो बेटियां है घर वाले सहित सभी नाते रिश्तेदार इस खबर को लेकर परेशान है,
गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता के पाठकों से भी अनुरोध है कि इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जल्दी से रंजीत से सम्पर्क हो सके….
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक