Spread the love

*प्रेस नोट संख्या :- 1463*
*मीडिया सेल देहरादून*
*दिनाँक – 03/05/2024*

*लोगो से धोखाधड़ी कर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर कराने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध एसएसपी देहरादून के निर्देश पर दर्ज किया गया अभियोग*

*पुलिसकर्मी के विरुद्ध प्राप्त शिकायत पर उसे तत्काल निलंबित करते हुए उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के एसएसपी देहरादून ने दिए थे निर्देश*

*अनुशासनहीनता किसी भी दशा में नहीं होगी बर्दाश्त, कानून सबके लिए है एक समान, विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ होगी वैधानिक कार्रवाई भी :- एसएसपी देहरादून*

दिनांक 02/05/2024 को वादी अमित यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी चंदननगर रेस्ट कैंप देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी की दिनांक 02/05/24 को दोपहर उनकी दुकान पर जॉनी सिंह नाम का पुलिसकर्मी, जो पुलिस लाइन देहरादून में तैनात है, आया तथा उसके द्वारा अपनी सास की तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए वादी से 49000/- ₹ अपने खातों में ट्रांसफर करने तथा वादी को उसके एवज में कैश पैसा देने की बात कही गई, परंतु पैसा ट्रांसफर करने के बाद उक्त पुलिसकर्मी द्वारा वादी को पैसे ना देकर लगातार टालमटोल किया गया। पुरुषकर्मी के विरुद्ध प्राप्त उक्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उसे निलंबित कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, जिस पर तत्काल कोतवाली नगर में उक्त पुलिस कर्मी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 223/24 धारा 406/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678