नरेंद्र पिमोली देहरादून
हल्द्वानी- एमपीपीजी कॉलेज की छात्रा मेघा नेगी ने मिसाल कायम करते हुए ऑल इंडिया लेवल का एएफसीएटी (एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट ) उत्तीर्ण किया है और उनका चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर के पद पर हुआ है। रानीबाग निवासी मेघा नेगी बचपन से पढ़ाई में तेज रही हैं। उनके पिता जीवन सिंह नेगी हल्दूचौड़ में स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं और माता कला नेगी गृहिणी हैं। मेघा नेगी वायुसेना में भर्ती होकर देश के लिए कुछ करना चाहती थीं, बस इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने इंटरमीडिएट करने के बाद बीएससी की पढ़ाई के साथ-साथ वायुसेना में भर्ती होने की तैयारी शुरू कर दी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सपना देखने वाली पहाड़ की बेटी का सपना पूरा न हो सका था घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी में दाखिला लिया,और यहां से उन्होंने एनसीसी एयर विंग भी ज्वाइन की इस दौरान कई राष्ट्रीय कैंपों का भी प्रतिनिधित्व किया। तब देहरादून बोर्ड से उनका चयन वायुसेना के लिए हुआ बाद में मेघा ने मेडिकल परीक्षा भी उत्तीर्ण कर भारतीय वायुसेना की अंतिम मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर लिया मेघा ने बताया कि उनका प्रशिक्षण हैदराबाद हवाई सेना एकेडमी में जनवरी से शुरू होगा। पहाड़ की इस बेटी ने अपनी सफलता का श्रेय एमबीपीजी कॉलेज के ईयर एनसीसी के फ्लाइंग ऑफिसर डॉ अमित सचदेवा और अपने पिता जीवन सिंह नेगी और माता कला नेगी को दिया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक