आगामी चुनाव के दृष्टिगत NAINITAL POLICE अलर्ट मोड पर, सघन चैकिंग अभियान जारी* *वाहन चैकिंग के दौरान बलैनो कार से लाखों में कैश बरामद

Spread the love

आगामी चुनाव के दृष्टिगत NAINITAL POLICE अलर्ट मोड पर, सघन चैकिंग अभियान जारी*

*वाहन चैकिंग के दौरान बलैनो कार से 02 लाख से अधिक कैश बरामद*

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले *वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग* की जा रही है।
इसी क्रम में पालन में एसएसटी टीम द्वारा चौकी बैलपड़ाव के पास चैकिंग के दौरान *वाहन संख्या- यूके-18एल-6363 कार बलैनो को चैक* किये जाने पर *वाहन स्वामी नवचेतन सुधा* पुत्र राजकुमार निवासी- गढ़ीनेगी काषीपुर जनपद उधमसिह नगर के *वाहन से कुल- 206000 रूपये (दो लाख छः हजार रूपये) बरामद* किये गये।
नवचेतन सुधा उपरोक्त से *बरामद धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट जानकारी/प्रमाण नहीं दे पाया।* उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

*पुलिस टीम-*
1- श्री राजेश कुमार (टीम प्रभारी)
2- श्री सुरजीत सिंह रावत
3- हे0का0 ह्रदयेश कुमार
4- का0 ललित बिष्ट
5- वन आरक्षी तारादत्त
6- हो0गा0 मोहन चन्द्र जोशी
7- सन्तोष गोस्वामी (वीडियाग्राफर)
[19/03, 17:02] अल्मोड़ा S. S. P: *लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता प्रभावी होने पर नैनीताल पुलिस का सघन वाहन चैकिंग अभियान जारी*

*वाहन चैकिंग के दौरान 95,000-/ रुपये बरामद*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व* में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले *वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग* की जा रही है।

इसी क्रम में पालन में SST टीम द्वारा नया गाँव पर चैकिंग के दौरान *वाहन संख्या UK-04AJ-1427 बुलेरो* स्वामी *आदित्य अमर* पुत्र सुशील प्रकाश निवासी अशोका निकेतन दिल्ली ईस्ट के वाहन से *कुल 95000/- रुपये बरामद किये गए।*
आदित्य अमर से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट जानकारी/
प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

*पुलिस टीम-*

1-श्री कुणाल बिष्ट (टीम प्रभारी) 2-अ0उ0नि0 विजय कुमार 3-कानि0 टीका राम

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678