कुमाऊँ न्यूज़ -: ईजा के साथ घास काटने गयी बीए की छात्रा नेहा की पहाड़ से गिरकर दर्दनाक मौत…..

Spread the love

देवीधुरा क्षेत्र में पहाड़ी से गिरकर छात्रा की मौत
एक हफ्ते में पहाड़ी से गिरकर दो की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर

चंपावत। जिले के देवीधुरा क्षेत्र में मां के साथ जानवरों के लिए चारा लाने गई बीए की छात्रा की पैर फिसलने से पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई । छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शुक्रवार को पाटी ब्लॉक के पखोटी निवासी नेहा चम्याल (21) पुत्री दिनेश चम्याल अपनी मां के साथ जानवरों के लिए चारा लाने जंगल गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरी। गहरी खाई में गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर पाटी ब्लॉक में बीते चार दिनों में पहाड़ी से गिरने से यह दूसरी मौत है। बुधवार को एक युवक की रीठा साहिब क्षेत्र में पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई थी। मृतक छात्रा चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। वह देवीधुरा डिग्री कालेज की छात्रा थी। पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678