उत्तराखंड -: भाजपा जिला अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर पर मिले सात जिंदा कारतूस

Spread the love

भाजपा नेता अमित कुमार सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भाजपा जिला अध्यक्ष ने जिला मंत्री पद से हटाया

जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में बीते रोज भाजपा के जिला मंत्री के आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद मौके पर से मिले सात जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद होने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने आरोपी भाजपा नेता को पदमुक्त कर दिया है।
आपको बताते चलें कि बीते रोज भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री काशीपुर के आवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने आईटीआईटी थाने को सूचना दी कि अमित कुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी हेमपुर इस्माइल वार्ड नं0-7 के निवास पर 01 खोखा कारतूस व 07 जिन्दा कारतूस .32 बोर के मिले है। सूचना पर थाना आईटीआईटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके से .32 बोर के 07 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा बरामद किए। वहीं अमित कुमार सिंह इन हथियारों के सम्बन्ध में कोई भी कागजात व लाइसेन्स नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अमित सिंह को गिरफ्तार कर थाना आईटीआई में अमित कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं भाजपा संगठन की ओर से भी भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने आरोपी भाजपा नेता को पदमुक्त कर दिया।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678