खूनी पंजों का कहर पहाड़ के गांवों में दहशत बन बैठा है। सरकार कहती है गांव की ओर चलो लेकिन गांव में जानवरों की इन क्रूरतापूर्ण करतूतों से कहीं पिता का साया सर से उठ जाता है तो कहीं मां की चीखें निकलती हुई नजर आती है। श्रीनगर के ग्लास हाउस में एक बार फिर गुलदार ने एक बच्चे को अपना शिकार बनाया है। यह घटना ग्लास हाउस क्षेत्र में 9 रविवार रात बजे के आस पास की बताई जा रही है। गुलदार के हमले में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया,जहां घायल बच्चे ने अस्पताल में तोड़ा दम तोड़ दिया।
आपको बताते चले की खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में शनिवार शाम 6:00 बजे गुलदार ने 11 साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया था 24 घंटे के अंदर ही गुलदार ने दूसरे बच्चे को श्रीनगर ग्लास हाउस क्षेत्र में अपना निवाला बना दिया है आखिरकार इन घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग सिर्फ दिलासा देता हुआ नजर आ रहा है वहीं जनता का सवाल है कि वन मंत्री कब कड़े कदम उठाएंगे। 24 घंटे के भीतर हुई दूसरी घटना से क्षेत्र सहित पूरी जनपद में आक्रोश का माहौल है। सरकार जल्द ही इन अनहोनी वारदातों पर तुरंत रोक लगाने का प्रयास करती है तो ठीक वरना पहाड़ों से जन जीवन संकटमय हो जायेगा और पहाड़ इसी तरह खाली होते नजर आयेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक