वाहनों की फिटनेस निजी हाथों में दिए जाने पर टैक्सी चालक नाराज
हड़ताल के चलते लोगों को उठानी पड़ी परेशानी
पांच से छह किमी पैदल चले लोग
वाहनों की फिटनेस निजी हाथों में दिए जाने पर टैक्सी मालिकों तथा चालकों ने कड़ी आपत्ति जताई है। विरोध में उन्होंने वाहन खड़े रखे और प्रदर्शन किया। उन्होने जल्द सरकार ने निर्णय वापस लेने की मांग की है। जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। टैक्सी यूनियन के हड़ताल के जाने से लोग भी परेशान रहे।
ओम शक्ति टैक्सी यूनियन मालिक चालक कल्याण समिति के तत्वावधान में चालक व मालिक कलक्ट्रेट में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा क सरकार निजी हाथों में वाहनों की फिटनेस दे रही है। फिटनेस सेंटर मनमानी पर उतर आए हैं। जिन वाहनों की फिटनेस 2500 में हो रही थी उसे नौ से दस हजार कर दी है। अभी तक नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में यह व्यवस्था लागू हुई है। भविष्य में सरकार इसे पूरे प्रदेश में लागू करने वाली है। उन्होंने व्यवस्था का कड़े शब्दों में निंदा की। जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की। इसके बाद सीएम, परिवहन मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इधर हड़ताल के चलते वाहन खड़े रहे। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पांच-पांच किमी लोगों को पैदल चलना पड़ा।
इसलिए है बागेश्वर में टैक्सी ड्राइवर परेशान
गरुड़ टैक्सी यूनियन से जुड़े सभी सम्मानित पदाधिकारी एवम चालक मालिक भाइयों को सादर प्रणाम। भाईयो गाड़ियों के फिटनेस को निजी हाथों में सोप देना। हमारे लिए लूट का जो एक जरिया सरकार द्वारा बनाया गया है। उसका टैक्सी यूनियन पूर्ण रूप से विरोध करती है। एवम आप सभी लोगो से सहयोग की उम्मीद एवम आशा करते है। क्योंकि ये आज बड़े शहरों में होरा है। कल हमारे वहा भी होगा। क्योंकि वो लोग फिटनेस के नाम पर पूरी लूट कर रहे है। 8000 से 10000 तक ले रहे है। अगर आज हम लोग इसका विरोध नही करेंगे तो आने वाला समय बहुत ही मुस्किल भरा होने वाला है। और कल हम सभी लोग गरुड़ टैक्सी यूनियन में आकर सभी लोग इसको समर्थन देंगे। और जो कुछ प्राइवेट गाड़ियों में टैक्सी का काम करते है उनको भी पकड़ने का सुनहरा अवसर है। तो मेरा आप सभी भाईयो से विनम्र अनुरोध है। की सभी लोग अपनी एकता का परिचय देंगे। और इस आंदोलन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक