ब्रेकिंग थराली
सांसद रावत का हुआ घेराव,पुलिस बल के बीच हुआ सड़क का शिलान्यास
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं शुक्रवार देर सांय लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत लोल्टी मालबज्वाड़ मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास करने लोल्टी पहुंचे तो उन्हें यहां ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा ,लोल्टी गांव के ग्वाड़ तोक के ग्रामीण लोल्टी ग्वाड़ सड़क के निर्माण की मांग को लेकर लोल्टी पहले से ही शिलान्यास स्थल पर पहुंच चुके थे सांसद रावत के काफिले के शिलान्यास स्थल पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी ,ग्रामीणों ने सांसद रावत के सामने अपनी सड़क की मांग रखने के साथ ही सांसद रावत का घेराव करते हुए रोड नहीं तो वोट नही के नारे लगाने शुरू कर दिए
ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण शुरू न कराए जाने की सूरत में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का तक एलान सांसद रावत के सामने कर दिया
काफी देर तक गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ग्रामीणों को मनाते रहे और सड़क निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का आश्वासन देते रहे
इधर ग्रामीण सड़क की मांग कर नारेबाजी कर रहे थे तो उधर गढ़वाल सांसद ने भारी विरोध के बीच लोल्टी माल बज्वाड़ मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास किया
जिसके बाद सांसद रावत का काफिला रात्रि विश्राम के लिए ग्वालदम को रवाना हुआ
1-लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत का लोल्टी में हुआ घेराव
2-लोल्टी ग्वाडो मोटरमार्ग की मांग को लेकर लोल्टी ग्राम सभा के ग्वाड़ तोक के ग्रामीणों ,महिलाओ ने किया लोकसभा सांसद का घेराव
3-लोल्टी मालबज्वाड पास्तोली मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे लोकसभा सांसद
4-ग्रामीणों ने किया घेराव,
भारी विरोध के बीच पुलिस सुरक्षा में लोकसभा सांसद ने किया लोल्टी माल बज्वाड़ पासतोली मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन का शिलान्यास
5-रात्रि विश्राम के लिए ग्वालदम पहुंचेंगे सांसद तीरथ सिंह रावत ,साथ मे थराली विधायक भूपालराम टम्टा भी रहे मौजूद
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक