पूर्व में 20 कुमाऊं में सेवारत जनपद बागेश्वर के सैनिकों द्वारा बटालियन का 44वा स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमे अनेकों रंगा रंग कार्यक्रम और सांसकृतिक टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। 20 कुमाऊँ बटालियन की स्थापना 01 जनवरी सन 1981 में हुवी थी। अदम्य साहस व विभिन्न युद्ध और सेना मेडलों को समेटे हुवे बटालियन का गौरवमय इतिहास रहा है। पलटन के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि 90 वर्षीय आरनेरी कैप्टन हरीश चंद्र पंत रहे। इस शुभ अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सूबेदार मेजर हरीश मेहरा, उपाध्यक्ष सुंदर बिष्ट सहित 20 कुमाऊं के अनेकों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक एडवोकेट रमेश भण्डारी द्वारा किया गया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक