बारात की आतिशबाजी में जल गए घास के लूटे 80 हजार तक का नुकसान
बागेश्वर में बारात के आतिशबाजी से बहुली में दो तीन परिवारों के 25, 30 घास के लूटे में आग लग गई जिससे काश्तकारों को 70 से 80 हजार रुपयों तक का नुकसान बताया जा रहा है, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर की टीम मौके पर पहुंची उनके द्वारा बमुश्किल आग पर काबू पाया गया, फायर टीम द्वारा आग बुझाते बुझाते सुबह के 3 बजे तक आग बुझ पाई, जानकारी के अनुसार इस आगजनी में किसी को कोई जन या पशु हानि नहीं हुई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक