भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के निधन के बाद सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय है। स्वर्गीय जीना के बड़े भाई महेश जीना ने इस सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्ति की है। रामनगर पहुंचे महेश जीना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे छोटे भाई सुरेंद्र जीना ने सल्ट क्षेत्र के विकास के लिए जो सपने देखे थे, मैं उनके सपनों को पूरा करने का कार्य करूंगा।
इस दौरान उन्होंने कहा स्व. जीना के बड़े भाई और परिवार का सदस्य होने के नाते अपने भाई के अधूरे रहे कार्यों को अच्छे से जानता हूँ। और यदि पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं जरूर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के सामने अपना पक्ष रखने देहरादून जा रहा हूं। अगर पार्टी मुझे इस काबिल समझती है तो मैं पार्टी का आभारी रहूंगा। अगर पार्टी मुझे सल्ट की जनता का सेवा करने का
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक