बाइक नहीं दिलाने पर युवक ने खुद को लगाई आग
बागेश्वर जिले के कुलाऊँ गांव से दुखद घटना सामने आ रही है, यहां बीते दिन आयुष रावत ने जो की कुलाऊँ गांव का निवासी है उसने खुद को आग के हवाले किया है,
कुलाऊँ गांव युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया,मिली जानकारी के अनुसार वो 80 प्रतिशत झुलस गया। स्वजन उसे तुरंत सीएचसी बैजनाथ हॉस्पिटल लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। टीट बाजार में किराए के मकान में रह रहा, कुलाऊं निवासी 18 वर्षीय आयुष रावत के पिता ईश्वर रावत गरुड़ में होटल व्यवसाय करते हैं, और माँ उमा रावत कुमाउँनी सिंगर है, लंबे समय से अपने स्वजनों से बाइक खरीदने की मांग कर रहा था। इंटर पास करने के बाद शिप में जाने की तैयारी कर रहा था। वह बार-बार घर वालों से बाइक खरीदने की मांग कर रहा था। स्वजनों ने बाइक नहीं खरीदी। जिससे वह डिप्रेशन में चला गया। शुक्रवार को उसने कमरे में खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। माता पिता उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाए। बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वीके गुप्ता के अनुसार युवक 80 प्रतिशत झुलस गया है, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर, बैजनाथ पुलिस घटना की जांच में जुट गई है,
माता पिता बेटे की इस हरकत से अब परेशान है, और बेटे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भटक रहे है,आजकल की पीढ़ी को ये जरूरी समझना चाहिए कि हमारे माँ बाप हमारे क्या नही करते ऐसा कदम उठाने से पहले समझना चाहिए,
गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता भी आप सभी से यही अपील करता है, बेटे को जिंदगी दे बाइक नहीं
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक