जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित बहुल गांवों में पांच विकास योजनाओं के निर्माण पर डीएम के रोक के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा और डीएम अल्मोड़ा पर कड़ी टिप्पणी कर नोटिस जारी किए हैं। हाईकोर्ट की कार्रवाई के बाद अनुसूचित बहुल गांवों में डीएम और विधायक के खिलाफ नाराजगी बनी है। स्थानीय ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी विधायक मोहन सिंह मेहरा के विरोध में उत्तर आए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही विरोध के बाद जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने पत्रकार वार्ता कर अपनी बात रखी। जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि शासनादेश के बावजूद गुपचुप तरीके से टेंडर कराए गए। उन्होंने कहा कि मामले में अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। इस बारे में अधिकारियों और जिलाधिकारी से चर्चा की जाएगी और सवाल पूछे जाएंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक