पौड़ी की दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी की बरसी पर कांग्रेस ने सड़को पर न्याय यात्रा निकली और अंकिता भंडारी के लिए इंसाफ मांगा। कांग्रेस ने कहा की अंकिता भंडारी हत्याकांड को आज एक साल हो चुका है लेकिन अब तक उस वीआईपी का नाम उजगार नही हो पाया, जिसके लिए अंकिता पर एक्स्ट्रा सर्विस का दवाब बनाया जा रहा था और अंकिता को जल्द न्याय दिलाने के लिए अब तक इस केश फास्ट ट्रेक कोर्ट भी नही पहुंचा गया है, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पौड़ी विनोद नेगी ने कहा की सरकार सिर्फ परिवार का ढाढस बांधने के अलावा एक साल में कुछ नही कर पाई है जिससे अंकिता भंडारी के परिजनो आज भी न्याय की उम्मीद लगाए और सीबीआई जांच की मांग सरकार से कर रहे हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक