बागेश्वर जिले में भी डेंगू का प्रकोप 15 मामले आए सामने
उत्तराखंड में डेंगू का डंक लगातार गहराता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी इस बीमारी का मच्छर कहर बरपा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा जब डेंगू के नए मामले नहीं आ रहे हैं।पहाड़ अक्सर डेंगू रोगों से अछूते रहते हैं। लेकिन मैदानी क्षेत्रों से यहां आ रहे लोगों के साथ ही बागेश्वर में भी डेंगू रोग दस्तक दे रहा है। बागेश्वर में अबतक 15 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें से 7 डेंगू मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। लेकिन यहां के स्थानीय लोगों में डेंगू पॉजिटिव पाया जाना चिंताजनक विषय बना हुआ है। अब जिला प्रशासन भी इसे लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है। और जिले के सभी अस्पतालों में भी स्पेशल डेंगू वार्ड तैयार कर किए जा रहे हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक