बागेश्वर से आज की सबसे बड़ी खबर -: दिनभर हाई बोल्टेज डामा के बाद बॉबी पवार को बिना शर्त मिली कोर्ट से जमानत..

Spread the love

बॉबी पवार को बिना शर्त मिली कोर्ट से जमानत

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार सहित उनके पांच साथियों को गिरफ्तार करने के मामले में बागेष्वर में दिनभर हाई बोल्टेज डामा बना रहा। प्रषासन दिनभर मुस्तैद रहा तथा राजनैतिक गलियारों में गहमा गहमी रही। लेकिन देर सायं सीजेएम न्यायालय ने युवाओं के लिए राहत भरी खबर दी तथा सभी को बिना षर्त रिहा करने का आदेष दिया। युवाओं के अधिवक्ता हरीष जोषी ने मुख्य न्यायिक मजिस्टेट की अदालत में दलील दी कि युवाओं को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है साथ ही अभिव्यक्ति की आजादी को कुचला जा रहा है। मुख्य न्यायिक मजिस्टेट गुंजन सिंह की अदालत ने बाबी पंवार सहित सभी युवाओं को बिना षर्त जमानत दी। जमानत पर बाहर आने के उपरांत सभी युवाओं ने न्यायालय का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस ने उनकी आवाज को गांव गांव तक फैला दिया है। अब वह पेपर लीक तथा युवाओं के साथ हो रहे अत्याचार को और अधिक मुखरता के साथ उठाने का काम करेंगे।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678