जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत पंहुचे अल्मोड़ा, शहीद स्मारक के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा

Spread the love

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज अल्मोड़ा के जैंती धामदयो पहुंचकर सालम क्रांति दिवस में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद नर सिंह एवं टीका सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की… साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नर सिंह व टीका सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया और
उनके आश्रितों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया…. बता दे कि आजादी के आंदोलन में सालम क्षेत्र के क्रांतिवीरों को योगदान स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। चौकुना गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह धानक और कांडे निवासी टीका सिंह कन्याल ने अग्रेजों से लड़ते हुए 25 अगस्त 1942 को इस स्थान पर बलिदान दिया था। उनकी बरसी पर हर साल आज के दिन सालम क्रांति दिवस मनाया जाता है….. इस दौरान मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सालम क्रांति देश के इतिहास में सबसे बड़ी क्रांति थी। आने वाली पीढ़ी इन शहीदों के योगदान को जान सके, सरकार कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम में इन्हें शामिल करेगी। उन्होंने शहीद स्मारक के विभिन्न कार्यों के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678