गरुड़ राजकीय इण्टर कॉलेज अम्स्यारी के बच्चो पर बाघ ने किया हमला, गरुड़ भिलकोट छेत्र के चार बच्चे नीतू पुत्री आनन्द सिंह, उम्र 14 , दिक्षा पुत्री जीवन सिंह उम्र 9 दीपांशु पुत्र जगदीश रावत उम्र 13 भास्कर परिहार पुत्र मनोज परिहार उम्र 16 सुबह भिलकोट से राजकीय इण्टर कॉलेज अम्स्यारी को जा रहे थे रास्ते मे टिटोली के पास बाघ ने आगे से जा रही नीतू और दीक्षा पर हमला कर दिया पीछे से आ रहे भास्कर और दीपांशु को कुछ समझ नहीं आया लेकिन भास्कर द्वारा साहस दिखाते हुए पत्थर मार कर बाघ को भगा दिया जिससे दोनों को बाघ वही पर घायल कर भाग गया घटना के बाद बच्चो की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण व विधालय जा रहे प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह नेगी सहायक अध्यापिका दीपा जोशी तुरंत बच्चो को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बैजनाथ लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है डॉ शिखर ने बताया की बच्ची के हाथ और जांघ पर घाव है जिसमें दो पैर में दो हाथ में टाके लगे हैं घटना की ख़बर सुनते पूरे छेत्र के लोग दहस्त में है ख़बर सुनते ही भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, घनश्याम जोशी गोपाल किरमोलिय पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लक्षमन राम आर्य प्रधान घेटी हर्षवर्धन पूर्व ब्लाक प्रमुख भरत फर्सवार्ण भूपी गड़िया बसंत नेगी आदि लोग मौजूद रहे….
देखिए वीडियो
ब्रेकिंग न्यूज बागेश्वर
बागेश्वर गरुड़ सुबह स्कूल जा रहे बच्चों पर तेंदुआ ने किया हमला
10वीं और 11वीं क्लास के बताए जा रहे हैं छात्र छात्राएं
चार बच्चे साथ जा रहे थे स्कूल एक बच्ची पर तेंदुआ ने किया हमला
दूसरे बच्चे ने तेंदुआ पर पत्थर से हमला कर बचाई छात्रा की जान
बैजनाथ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है उपचार
अन्य बच्चों के हल्ला करने पर भागा तेदुआ
बागेश्वर से बड़ी खबर स्कूल जा रहे बच्चों पर तेंदुआ ने मारा झपटा, 10वीं और 11वीं क्लास के बताए जा रहे हैं चार बच्चे जिसमें एक बच्ची पर तेंदुआ ने किया हमला और दूसरे बच्चे ने तेंदुआ को पत्थर से हमला कर 11 वी की छात्रा को बचाया,
चार बच्चे सुबह-सुबह भिलकोट से अमस्यारी इंटर कॉलेज जा रहे थे, घात लगाए बैठा तेंदुआ चार बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें एक बच्ची जख्मी बताई जा रही है,
7 बजकर 15 मिनट पर ग्राम भिलकोट के छात्र-छात्राएँ रा०इ0का0 अमस्यारी को आ रही थी इतने में ही ग्राम अमसयारी के निकट (टिटोली, अमस्यारी मार्ग पर) तेंदुए द्वारा उन पर आक्रमण किया गया जिससे कक्षा 10 की छात्रा नीतू स्योतरी पुत्री श्री आनन्द सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। कक्षा 11 के छात्र भाष्कर परिहार द्वारा हिम्मत दिखाकर बाघ का सामना किया गया और उसे पत्थर मारे जिस कारण बाघ छात्रा को छोड़कर भाग गया। इस घटना के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं में भय का माहौल बना हुआ है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक