big breking-: व्यासी देहरादून हाईवे पर मलबा आने से 12 घण्टे से फंसे यात्री…

Spread the love

व्यासी देहरादून हाईवे पर मलबा आने से सोमववर की शाम को मार्ग अवरुद्ध हो गया। हाईवे के दोनों ओर 10 हजार से ज्यादा यात्री फंसे हैं। पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण बृहस्पतिवार को भी करीब 12 घंटे से ज्यादा वाहनों के पहिए थमे रहे।

हाईवे बाधित होने से करीब हजारों यात्री और स्थानीय लोगों ने वाहनों और दुकानों में बैठकर हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे है…यात्री रात भर होटलों का इंतजार करते रहे वही, यात्रियों को छोटे-छोटे बच्चों को लेकर गाड़ी में सोने से मजबूर होना पड़ा, बारिश के दौरान ही शाम करीब पांच बजे व्यासी में पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन होने से हाईवे बाधित हो गया। जिससे दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सुबह 6 बजे तक भी पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीनें मलबा हटाने का काम भी शुरू नहीं कर पाईं।
गढ़वाली कुमाउँनी वार्ता से बातचीत कर पूरी जानकारी बागेश्वर से देहरादून जा रहे कैलाश बिष्ट ने दी

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678