कुमाऊं की लोक कला ऐपण अब महिलाओं के रोजगार का जरिया बन रही है। नैनीताल के नैना देवी ग्रोथ सेंटर से जुड़ी महिलाएं ऐपण की डिजायन वाले अलग-अलग किस्म के उत्पाद बना रही हैं। लकड़ी के फ्रेम, कप, गिलास, कपड़े समेत सजावटी वस्तुओं पर ऐपण के आकर्षक डिजायन बनाए जा रहे हैं। हल्द्वानी के जिला उद्योग केंद्र ने इन उत्पादों को अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से जोड़ा है। केंद्र के प्रबंधक सुनील कुमार कहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को ट्रेनिंग देकर इस ग्रोथ सेंटर से जोड़ा जा रहा है। जिससे इनकी आमदनी बेहतर हो सके। नैनीताल के मुक्तेश्वर में नैना देवी ग्रोथ सेंटर से जुड़ी चित्रा अन्य महिलाओं को भी ऐपण बनाने का प्रशिक्षण देती हैं। वह कहती हैं कि पेन्टिंग और बर्तनों पर ऐपण कला का प्रयोग आजमाया जा रहा है, जिससे इनकी मांग भी बढ रही है। नैनीताल में ऐपण के जरिये महिलाओं की आजीविका बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही स्थानीय संस्कृति का संरक्षण भी हो रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक