शहीद को नम आंखो से दी श्रद्धांजलि! बुधवार को चमोली में अलकनन्दा नदी के पास बने नमामि गंगे परियोजना में करंट लगने से शहीद हुए पीपलकोटी चौकी प्रभारी 42 वर्षीय प्रदीप रावत को उनके पैतृक घाट काकडागाड केदार घाटी में पुलिस सैन्य सम्मान के साथ नम आँखों से अन्तिम विदाई दी गयी! उनके निधन से उनके पैतृक गांव तुंगनाथ घाटी सहित सम्पर्क क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी है तथा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है! मूल रूप से तुंगनाथ घाटी के उथिण्ड गांव निवासी व पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत का पार्थिव शरीर बुधवार देर सात ऊखीमठ लाया गया था तथा उन्हें उनके पैतृक घाट काकडागाड केदार घाटी में नम आंखो से अन्तिम विदाई दी गयी! पुलिस अधीक्षक विशाखा भद्राणे , पूर्व विधायक मनोज रावत सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी!
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक