चाहे कैसी भी हो मुस्किल जनपद पुलिस हर मुश्किल में आपके साथ।
फायर रैस्क्यू टीम बागेश्वर द्वारा कांडा क्षेत्रांतर्गत गहरी खाई में गिरी गाय को सुरक्षित बाहर निकाला साथ ही पशु चिकित्सक बुलाकर उपचार दिलाया गया।
बीते दिन फायर स्टेशन बागेश्वर को कॉलर विनोद सिंह रावत निवासी तहसील कांडा क्षेत्र ग्राम सभा रावतसेरा द्वारा एक गाय के गहरी खाई में गिरने की सूचना दी गयी। प्राप्त सूचना पर बिना विलम्ब के इंचार्ज Lfm त्रिलोक राम के दिशा निर्देश पर फायर रेस्क्यू टीम मय रैस्क्यू वाहन के घटना स्थल पहुंची जो फायर स्टेशन/जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर था। गाय कांडा के रावतसेरा क्षेत्र के भंडारीसेरा के दूर जंगल में विगत 3 दिनों से किसी गहरी खाई में पैर फिसलने के कारण घायल अवस्था में गिरी हुवी थी और उस जगह चारों ओर से खड़े पहाड़ थे ।जहां गाय को सुरक्षित जगह तक पहुंचाने का रास्ता किसी खतरे से कम नहीं था। उक्त खाई से गाय को सुरक्षित जगह तक पहुंचाने के लिए फायर रेस्क्यू टीम के द्वारा सूझ –बूझ से कार्य करते हुए सर्वप्रथम गाय को खाई से बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों की सहायता से गैती, फावड़ा ,संबल ,के द्वारा पहाड़ को काट–काट कर लम्बा और चौड़ा रास्ता बनाया गया। गाय अपने पैरों के बल खड़ी नहीं हो पा रही थी।
जिस कारण गाय का चल पाना संभव नहीं था । फायर टीम द्वारा दो मजबूत लकड़ियों के डंडे से रस्सी के द्वारा गाय को ले जाने के लिए जालीनुमा कृतम स्ट्रेचर बनाया गया। तदोपरांत गाय को अच्छी तरह से रस्सी से सुरक्षित तरीके से बांधा गया और धीरे–धीरे सावधानी पूर्वक खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर पशु चिकित्सक द्वारा गाय का चेकअप किया और इंजेक्शन, दवा दी गई।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक