Spread the love

मेरा जन्म एक बहुत साधारण परिवार में हुआ, न तो मेरे पिता कोई नेता विधायक या सांसद थे न ही चाचा मामा या कोई भी और न ही ससुराल में कोई राजनीतिक हस्ती थी शायद इसलिए मेरे लिये राजनीति का सफर आसान नही था, आज भी ऐसी एक धारणा है कि एक सामान्य घर की महिला कैसे अपने दम पर आगे बढ़ सकती है या कैसे एक साधारण परिवार की बेटी या बहू विधायक बन सकती है, लेकिन यमकेश्वर विधानसभा की जनता ने सदैव मेरा साथ दिया है और यमकेश्वर की देवतुल्य जनता ने मुझे कभी भी यह एहसास नही होने दिया कि सिर्फ इसलिए कि मैं एक साधारण परिवार से हूँ और मेरे पिता पति या भाई कोई बड़े नेता नही हैं सिर्फ इसलिए मुझे अपनी यमकेश्वर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार नही, यमकेश्वर की जनता मेरी शक्ति है, मेरी ईश्वर से प्रार्थना है शीघ्र उत्तराखण्ड में सरकार गठन हो और अपनी विधानसभा के लिये मैं यथा शीघ्र प्रयास प्रारंभ करूँ

मैं भारतीय जनता पार्टी को कोटि कोटि धन्यवाद देती हूँ जिसने मुझपर इतना बड़ा विश्वास किया
भाजपा प्रदेश व केन्द्रीय शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक धन्यवाद
भारतीय जनता पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को उनके अथक प्रयासों के लिये बहुत बहुत धन्यवाद🙏
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी आपका सहस्त्र बार आभार क्योंकि यह जीत आपकी वजह से है और मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि अपना हर सम्भव प्रयास करूंगी कि अपने स्तर से आपका नाम एक गिलहरी प्रयास से और आगे बढ़ाऊँ, और मेरी इच्छा थी कि काश आप चुनाव के दौरान यमकेश्वर विधानसभा अपने दर्शन दे पाते किंतु मैं पूरा प्रयास करूंगी आपको अवश्य यमकेश्वर महादेव की धरती पर बुलाने का

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678