मुख्यमंत्री धामी ने आपकी लाडली को दिया तोहफा, नंदा गौरा योजना में होगा बदलाव, अब आपकी लाडली को पढ़ाई के लिए मिलेंगे हर साल दस हजार से ज्यादा…..

Spread the love

मुख्यमंत्री धामी का बेटियों को तोहफा….उच्च शिक्षा के लिए हर साल कुछ धनराशि देगी सरकार, इस योजना में होगा बदलाव

मुख्यमंत्री धामी का उत्तराखंड की बेटियों को तोहफा, नंदा गौरा योजना में होगा बदलाव, अब आपकी लाडली को पढ़ाई के लिए मिलेंगे हर साल दस हजार से ज्यादा…..

उच्च शिक्षा में बेटियों की भागीदारी बढ़ाने को नंदा गौरा योजना में बदलाव किया जाएगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार हर साल कुछ धनराशि देगी। इसके लिए नंदा गौरा योजना में बदलाव किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों को इसके लिए एक महीने के भीतर विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश की दो देवियों नंदा और गौरा के नाम पर शुरू की गई नंदा गौरा योजना के तहत वर्तमान में सरकार बेटियों के जन्म पर 11,000 रुपये और उसके 12वीं पास करने पर 51,000 रुपये की धनराशि देती है, लेकिन सरकार अब इस योजना में बदलाव करने जा रही है।
उच्च शिक्षा में बढ़ेगा प्रतिभाग
सरकार की मंशा है कि इस योजना को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ते हुए हर साल पात्र बेटियों के खाते में कुछ धनराशि दी जाए। जो 10,000 या इससे अधिक हो सकती है। बेटियों को उच्च शिक्षा में प्रेरित करने के लिए यह धनराशि दी जाएगी, जिससे उनका उच्च शिक्षा में प्रतिभाग बढ़ेगा।

वहीं, हर साल दी जाने वाली इस धनराशि से बेटियों को उच्च शिक्षा के खर्च को वहन करने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नंदा गौरा योजना में जरूरी बदलाव के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

प्रस्ताव तैयार किए जाने के दौरान यह देखा जा रहा कि योजना के तहत पात्र बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए हर साल तय धनराशि दी जाए या फिर अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग धनराशि दी जाए।

हर जिले में बनेंगे कामकाजी महिला छात्रावास

प्रदेश के हर जिले में कामकाजी महिला छात्रावास का निर्माण किया जाएगा, जिसे पीपीपी मोड में संचालित करने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भूमि की उपलब्धता और इसे पीपीपी मोड में चलाने के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
ये है नंदा गौरा योजना

नंदा गौरा योजना राज्य में लड़कियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई एक विशेष योजना है। दो देवियों नंदा और गौरा के नाम से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लड़कियों को बेहतर अवसर मिलें। इसका लक्ष्य गरीब परिवारों की लड़कियों की मदद करना है। इन लड़कियों को एक अच्छा जीवन जीने और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देना है।

खबर पढ़ कर आगे जरूर भेज दें ताकि उत्तराखंड के हर लाडली नंदा गौरा देवी योजना का लाभ उठा सके…

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678