Spread the love

स्लग:::
रोडवेज बस व सेना के वाहन में भिड़ंत बाल बाल बचे सवार
– बस में सवार यात्रियों में मची चीख पुकार, बड़ा हादसा होने से टला
रिपोर्टर – दिनेश भट्ट, चंपावत 8859555301।
चंपावत। पिथोरागढ़ टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में जिला मुख्यालय फर्त्याल गार्डन के पास रोडवेज बस व सेना के वाहन में जबरजस्त भिडंत हो गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मंच गई। गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया।
सोमवार को लोहाघाट डिपो की बस संख्या यूके 07पी ए 3202 लोहाघाट से से पोंटा साहिब की ओर जा रही थी।इस दौरान फर्त्याल गार्डन के पास टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर आ रहे सेना के वाहन संख्या सीएच 01जीए 7697 आपस में भिडंत हो गई। इस दौरान बस में सवार तीन दर्जन से अधिक यात्रियों में चीख पुकार मच है। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करते हुए दोनों वाहनों को कोतवाली में खड़ा कर दिया है। रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि बस में जा रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिन्हें दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर भेजा गया। क्षेत्रीय लोगों ने कहा की उक्त स्थान पर सड़क काफी शंकर है जिससे आए दिन सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678