स्लग: प्रेस विधायक
स्थान: अल्मोड़ा
संवाददाता: हिमांशु लटवाल
मोबाईल: 9639630079
स्क्रिप्ट फार्मेट: AVB
Anchor- बीते दिनों नैनीताल निवासी एक युवती ने विधायक प्रमोद नैनवाल और उनके भाई पर उनकी पुस्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया था। मामले के सामने आने के बाद रानीखेत विधायक ने पूरी घटना को कांग्रेस का षडयंत्र करार दिया है। रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने प्रेस वार्ता कर सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि जिस जमीन पर कब्जा किए जाने की बात कही जा रही है, उसे वर्ष 2010 और 2015 में खरीदा गया है, जिसके दस्तावेज उनके पास हैं। राजस्व से शिकायत करने के बजाए देहरादून में आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कहा कि यह वही जमीन है, जिसे मेरे विरोधी उद्यान घोटाले से जोड़ रहे हैं। जल्द ही वह मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे।
बाइट- प्रमोद नैनवाल, रानीखेत विधायक
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक