उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पहुचे बागेश्वर
उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पहुचे बागेश्वर, यहां पहुच बॉबी ने जन मिलन कार्यक्रम किया, जनपद के कपकोट ,गरुड़ व कांडा से आये छात्र छात्राओं ने बॉबी पवार का स्वागत किया , बॉबी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की वे उत्तराखंड में गढ़वाल के साथ साथ कुमाऊं में एक मजबूत टीम बने इस लिए पूरे उत्तराखंड के दौरे पर हैं। और जगह जगह जाकर युवाओं के साथ रणनीति बना रहे हैं । बॉबी पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज बागेश्वर भगवान बागनाथ के इस पावन धरती पर जनसंवाद कार्यक्रम हुआ है , निश्चित रूप से हमारी चिंता है कि इस प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए, इस प्रदेश में किस प्रकार से रोजगार को बढ़ाया जाए, इस प्रदेश में जो बहुत बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार चरम पर है, उस भ्रष्टाचार पर कैसे प्रहार किया जाए , कैसे अपने लोगों को संगठित किया जाए , कैसे जो इस प्रदेश के भीतर हमारे अधिकारियों और नेताओं के द्वारा जो नीतियां हैं जो भ्रष्टाचार को बढ़ाने के लिए बनाई जा रही है ,जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए बनाई जा रही है, जो रोजगार अपनों को देने के बजाय के अन्य राज्यों के लोगों को रोजगार देने के लिए बनाई जा रही है । आज उन नीतियों की लड़ाई है, और यह नीतियों की लड़ाई के लिए हम पूरे प्रदेश भ्रमण पर निकले हैं , क्योंकि हम लोगों ने जो लड़ाई शुरू की है वह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं है, वह लड़ाई समूचे प्रदेश के युवाओं की है, समूचे प्रदेश के अभिभावकों की है और मुझे लगता है कि इस लड़ाई को लड़ना और आवश्यक है , हम चाहते हैं कि गढ़वाल के साथ साथ कुमाऊं में हमारी एक मजबूत टीम बने जिससे की हम समूचे प्रदेश को एक नई शक्ति प्रदान कर सके और आने वाले भविष्य के लिए इन युवाओं के लिए कहीं न कहीं रोजगार के रास्ते भी खुल सके और इस प्रदेश की जो परिकल्पना जो हमारे शहीदों ने की थी ,हमारे आंदोलनकारियों ने की थी उस पर,देश की परिकल्पना को साकार कर पाए।लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए बॉबी पवार ने कहा कि हम लोगों ने युवाओं की बदौलत अभिभावकों की बदौलत समूचे टिहरी संसदीय क्षेत्र की जनता है उनके साथ साथ अप्रत्यक्ष रूप से जो पूरे प्रदेश की जनता का युवाओं का जो समर्थन मिला,इससे लगता है कि टिहरी संसदीय क्षेत्र में निश्चित रूप से बदलाव होने वाला है , यह चुनाव कहीं किसी पार्टी विशेष का चुनाव नहीं था यह चुनाव इस बार टिहरी संसदीय क्षेत्र में राजशाही और आम जनता के बीच का चुनाव था। जिससे कि बॉबी पवार ने नहीं लड़ा है खुद आम जनता ने इस चुनाव को लड़ा है और मुझे लगता है कि अब जब जनता ने एकजुटता दिखाई है तो तो जनता की जीत हुई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक