मेरे पिता राजीव गांधी जी ने बरसों तक आपकी सेवा की और यहीं के सांसद रहते हुए शहीद हो गए। फिर मेरी मां, राहुल जी और मैं तीनों यहां आए क्योंकि यह मेरे पिता की कर्मभूमि थी। लेकिन पिछली बार भाजपा की नेता यहां आईं और उन्होंने हमारे बारे में खूब झूठ फैलाया।
मगर आज सारी सच्चाई आपके सामने है। आज अमेठी और रायबरेली में जो भी काम हुए हैं, वे सब कांग्रेस के समय के हैं। हमारा आपका प्रेम और अपनेपन का सौ बरस पुराना नाता है और यह कभी नहीं टूटेगा। हम पहले की तरह ही आपकी सेवा करते रहेंगे।
आज देर शाम अमेठी के मुसाफिरखाना में अपनी बहनों और भाइयों से आत्मीय संवाद किया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक