स्लग – वायु सेना का हेलीकॉप्टर पहुंचा पौड़ी, पौड़ी के जलते जंगलों को करेगा शांत।
पौड़ी जिले में बेकाबू होती जंगल की आग को बुझाने के लिए अब वायुसेना का हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है वायुसेना का हेलीकॉप्टर आज श्रीनगर पहुंच गया हालांकि इस बीच जंगल की आग के कारण आसमान में छाए धुवें के कारण वायुसेना का हेलीकॉप्टर पानी की बौछार के लिए उड़ान नहीं भर पाया, अब अगले दिन धधकते जंगल की आग वायसेना का हेलीकॉप्टर बुझाएगा, डीएम पौड़ी ने बताया की बीते कुछ दिनों से पौड़ी में वनाग्नि की घटनाएं तेजी से बढ़ी जिस कारण वायुसेना से पानी की बौछार जंगल के करने के लिए मदद मांगी गई जिस पर अब हेलीकॉप्टर के जरिए जंगल की आग पर काबू पाया जाएगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक