Spread the love

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक वनाग्नि को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे है। उक्त वीडियो का चमोली पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल की गयी तो वीडियो पांडवाखाल (गैरसैंण) को होना पाया गया।

पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए तीनों युवकों1- बृजेश कुमार निवासी बिहार, 2- सलमान निवासी बिहार, 3- शुखलाल निवासी बिहार को गिरफ्तार कर थाना गैरसैंण पर धारा 26 भारतीय वन अधिनियम, 34,435,505 भादवि व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

युवकों से पूछताछ में बताया गया कि सोशल मीडिया पर लाईक्स,फॉलोवर व लोकप्रियता के लिए उनके द्वारा यह वीडियो डाला गया था।

*अपील*

इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ अराजक तत्वों द्वारा जंगलों में आग लगाई जा रही है, जिस वजह से वनाग्नि की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। वनाग्नि की वजह से पेड़ों, जीव-जंतुओं और पर्यावरण को तो नुकसान होता ही है, वहीं वायु प्रदूषण और ताप की समस्या भी पर्यावरण को प्रभावित करती है। जंगलों में आग लगने से वन्य जीवन बहुत प्रभावित होता है और वन सम्पदा को भी भारी क्षति पहुंचती है।

*पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार महोदय* ने आम जन से अपील करते हुए कहा है कि घटना वाले क्षेत्र में सबसे पहले रिस्पोन्डर स्थानीय निवासी होते है। आप सभी कहीं भी आग लगने पर वन विभाग व फायर सर्विस को सूचित करें। आग लगाने वाले अराजक तत्वों की जानकारी देने में सहयोग करें। जो भी व्यक्ति वनों में आग लगाता है या आग लगाने का दोषी पाया जाता है, उसके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर करते हुए कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

आप सभी से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के वीडियो अपलोड न करे व बिना जांचे पऱखे किसी भी चीज को फॉरवर्ड न करे।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678