Spread the love

दो दिन की बारिश नहीं झेल सकी 02 महीने पहले बनी सुरक्षा दीवार

अभी बरसात का मौसम शुरू नही। हुआ है, ठेकेदारों की कार्यशैली का आलम यह है कि महज 02 महीने पहले बनी सुरक्षा दीवार 02 दिन की बारिश में गिर गई, यह खंपाधार ग्वालदम चिड़िगा मोटरमार्ग पर ग्वालदम हाईवे से महज 10 मीटर दूरी पर चिड़िगा की और जा रही मोटर मार्ग का हाल है जिस पर अभी सोलिंग और सुरक्षा दीवार का कार्य चल रहा था, अभी पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोड का फाइनल निरीक्षण भी नहीं किया उससे पहले ही ठेकेदार द्वारा बनाया गया सुरक्षा पुस्ता गिर गया, इससे ठेकेदारों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मेटेरियल और कार्य शैली पर सवालिया निशान लग रहे है।
बरहाल ठेकेदार द्वारा पुनः कार्य शुरू किया जा रहा है, मगर महज करीब 02 महीने पहले बने सुरक्षा दीवार पहली बारिश में ही ढह जाय तो लोग पीडब्ल्यूडी विभाग और सिस्टम की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678