सरयू घाटी में लाहुर गांव मे ग्राम सभा भ्रमण के दौरान जब ग्रामीणो एवं ग्राम पंचायत के प्रधान प्रताप सिंह ने बताया की प्राइमरी पाठशाला के भवन की हालत जर्जर है तो क्षेत्र के साथियों के साथ साथ स्कूल का निरीक्षण किया गया। भवन की हालत बहुत दयनीय थी । पूरी छत टपक रही थी औऱ भवनो में पूरी दरारे थी। ऐसा लग रहा था की भवन कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। जो भविष्य में कोई हादसे की वजह बन सकता है। ग्राम प्रधान प्रताप सिंह ने बताया कि भवन की मांग कई बार की गई पर वर्तमान सरकार डबल इंजन की सरकार के नुमाइंदे सिर्फ उनका उपहास बनाते है और नजरअंदाज करते है। सरकारी तंत्र आंख बंद किये है बिना निरीक्षण के वहां नौनिहालों की पढ़ाई करा रहा है जो बहुत दुःख का विषय है।ग्रामीणों ने बताया कि भवन की वजह से उन्हें हमेशा अपने नौनिहालों की चिंता सताई रहती है। प्रधानाचार्य ने भी बताया की सिर्फ एक कमरे में सारे कक्षाओ की पढ़ाई होती है अन्य कमरों की हालत पढ़ाई के लायक नही है। मौके पर पूर्व विधायक समेत दीपक गढ़िया, पदम सिंह, कमलेश गढिया, चन्दन गस्याल , दिनेश टाकुली, कृपाल सिंह, तारा सिंह आदि कई लोग मौजूद थे।
Deepak Gariya DG Kamlesh Gariya Ganga Singh Basera JI Narendra Singh Koranga Bhupender Koranga Harish Kapkoti Hamara Lalda Kapkot Harish Rawat Hem Kapkoti Pritam Singh Neelkamal Joshi Kavi Joshi
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक