बागेश्वर ब्रेकिंग न्यूज -: पुलिस के उत्पीड़न के पर धामी सरकार के विरुद्ध, गरजे देवभूमि ट्रक यूनियन के व्यवसायी…

Spread the love

धामी सरकार के विरुद्ध गरजे ट्रक व्यवसायी,
ट्रक व्यवसायियों की एक बैठक देवभूमि ट्रक ऑनर्स की आह्वान पर आयोजित की गई। बैठक में सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए ट्रक यूनियन के अध्यक्ष दिनेश बिष्ट ने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है। आज जगह-जगह पुलिस द्वारा ट्रक व्यवसायियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। महामंत्री ट्रक यूनियन प्रकाश रावल ने कहा कि सरकार से हम अंडर लोड वाहन चलाने की बात कह रहे हैं, लेकिन सरकार उस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। एक ट्रक जब रीमा से हल्द्वानी खड़िया लेकर जाता है, तो उसे हल्द्वानी पहुंचने तक हर चौकी में 500 रूपए देने होते हैं। अगर नहीं दिया तो, उनका शोषण पुलिस प्रशासन द्वारा किया जाता है।

संजय, ट्रक मालिक

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678