“बदलता कपकोट, संवरता कपकोट ”
बीते दिन विधायक सुरेश गढ़िया ने विधानसभा क्षेत्र कपकोट के पिंडर घाटी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोराग में जनसम्पर्क एवं जनमिलन कार्यक्रम में स्थानीय माताओं-बहनों, बुजुर्ग एवं युवा साथियों से भेंट कर जन संवाद के माध्यम से बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य प्राथमिक समस्याओं से अवगत होकर सम्बंधित अधिकारियों से तत्काल समस्याओं के निराकरण करने के दिशा-निर्देश दिए साथ ही ग्राम पंचायत किलपारा में श्री अलखनाथ मंदिर परिसर में ₹ 50 लाख की लागत से मंदिर के भव्य सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्री गोविंद दानू जी, श्री लक्ष्मण देव जी, मण्डल अध्यक्ष श्री भुवन गढ़िया जी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री अमर सिंह बिष्ट जी, श्री खीम सिंह बिष्ट जी, श्री महेश दानू जी, श्रीमती हिमती देवी जी, श्री धर्मेंद्र दानू जी, श्रीं जमन सिंह जी सहित समस्त माताएँ-बहनें, युवा साथी, बड़े बुजुर्ग व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक